Site icon Hindi Dynamite News

इश्क़ या इन्तकाम? बाराबंकी में नकदी-जेवर समेत युवती गायब, गांव में सनसनी

बाराबंकी के एक गांव में मुस्लिम युवती के हिंदू युवक संग नगदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार होने से हड़कंप मच गया। पिता ने युवक पर बहला-फुसला कर भगाने और हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। असली कहानी अब भी पर्दे में है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
इश्क़ या इन्तकाम? बाराबंकी में नकदी-जेवर समेत युवती गायब, गांव में सनसनी

Barabanki: बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने गांव में तनाव और सनसनी दोनों फैला दी है। मामला सिर्फ एक युवती के लापता होने का नहीं है, इसमें प्रेम, विश्वासघात, चोरी और एक पिता की आशंका का ऐसा संगम है जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना में एक 19 वर्षीय मुस्लिम युवती अपने ही गांव के युवक संजय गोंड़िया के साथ रातोंरात फरार हो गई। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती — युवती अपने साथ ₹10,000 नकद और लगभग ₹2.5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर चली गई। युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पिता का कहना है कि संजय ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया, और उसे आशंका है कि युवक ने पहले से यह साजिश रची थी। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि संजय न सिर्फ उसे बहका कर ले गया, बल्कि उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी भी कर सकता है। इस घटना को अंतरधार्मिक एंगल भी मिल चुका है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।

असंद्रा पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन को खंगाला जा रहा है। संजय के संपर्कों और रिश्तेदारों पर भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस यह जांच भी कर रही है कि क्या यह मामला आपसी सहमति से प्रेम प्रसंग का है या फिर वाकई कोई पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश। युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन अंतिम बार जनपद सीमा के बाहर मिली, जिससे आशंका है कि यह जोड़ी जिले से बाहर जा चुकी है।

गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां कुछ लोग इसे आधुनिक प्रेम का मामला मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे सोची-समझी लूट व छल की संज्ञा दे रहे हैं।

फिलहाल पुलिस के लिए यह एक मानवता और कानून के बीच संतुलन साधने वाली चुनौती बन गई है। यदि युवती बालिग है और अपनी मर्जी से गई है, तो मामला कानूनी पेचीदगी में उलझ सकता है। लेकिन अगर साजिश या मजबूरी सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।

अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हैं — क्या यह सिर्फ भाग जाने की कहानी है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश और खतरा छिपा है?

Exit mobile version