Site icon Hindi Dynamite News

14 की उम्र में प्यार और 18 होते ही धोखा: बागपत एसपी दफ्तर में फफक कर रो पड़ी प्रेमिका, जानें कैसे हुई जिंदगी बर्बाद

प्रेम में आजकल वफा नहीं धोखा मिलना आसान है। बागपत में एक लड़की की प्रेमी ने जिंदगी बर्बाद कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
14 की उम्र में प्यार और 18 होते ही धोखा: बागपत एसपी दफ्तर में फफक कर रो पड़ी प्रेमिका, जानें कैसे हुई जिंदगी बर्बाद

बागपत: सिंघावली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 4 साल तक प्रेमी ने शारीरिक शोषण किया। लड़की की उम्र जब 14 वर्ष थी तो उसको प्यार हुआ था। प्यार में लड़की क्या-क्या कर रही है, उसको बिल्कुल भी होश नहीं था। होश तो तब आया, जब 18 की उम्र में उसको धोखा मिला। अब पीड़ित लड़की बागपत एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस से मदद की मांग करने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बागपत जिले की रहने वाली एक युवती ने आज मंगलवार को अपने दर्द बताते हुए एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। उसने बताया कि उसकी उम्र मात्र 14 वर्ष थी, जब उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध की शुरुआत हुई, लेकिन इस प्रेम के नाम पर उसके जीवन को बर्बाद कर दिया है।

कैसे मिला युवती को धोखा

पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रेम के बीच उसके और प्रेमी के बीच काफी बार शारीरिक संबंध बने। उसके बाद जब लड़की की उम्र 18 से ज्यादा हो गई तो प्रेमी पीछे हट गया। युवक ने उसके साथ शादी का वादा किया और फिर उसका विश्वास तोड़ा। युवती का कहना है कि उस युवक ने उसके साथ 4 सालों तक शारीरिक शोषण किया और उसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा दिया। उस समय उसकी उम्र बहुत कम थी और वह अपने अनुभव से अनजान थी, इसलिए वह इस पूरे घिनौने खेल को समझ भी नहीं सकी।

अब क्या हुआ?

अब जब युवती बालिग हो गई और उसने शादी की बात की तो आरोपी युवक ने इनकार कर दिया। साथ ही उसकी जानकारी में आया कि वह युवक ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली है। इससे उसकी भावनाएं और भी आहत हुई हैं। युवती का कहना है कि उसने युवक के परिवार से भी संपर्क किया, कई महीनों तक उनके घर भी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। युवक ने उससे संपर्क भी पूरी तरह तोड़ लिया है। इस तरह उसकी जिंदगी और उम्मीदें पूरी तरह टूट चुकी हैं।

अब सिर्फ पुलिस से इंसाफ की मांग

पीड़िता ने बताया कि उसने अपने दर्द और न्याय की खोज में पुलिस का रुख किया है। उसने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिल सके। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और संबंधित सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Exit mobile version