Site icon Hindi Dynamite News

Lalitpur News: थाना जाखलौन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ललितपुर में देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तस्करों का भंडाफोड़ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lalitpur News: थाना जाखलौन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ललितपुर: प्रदेश भर में अंतरराज्यीय तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसमे उत्तर प्रदेश का ललितपुर नगर भी शामिल है। जिसके चलते ही यहां पर पुलिस की ओर से यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया।

जहां इसी कड़ी में अंतरराज्यीय तस्करों के गलत मंसूबों पर रोक लगाई जा रही है। जिसके चलते ही प्रदेश भर की पुलिस अंतरराज्यीय तस्करों की धर पकड़ के लिए अलर्ट मोड़ पर है। अपनी सतर्कता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

दो किलो चरस बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दो किलो चरस के साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अलग-अलग राज्यों से चरस की तस्करी कर लाता था और यूपी-एमपी सहित अन्य राज्यों में बेचता था।

थाना जाखलौन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, थाना जाखलौन पुलिस शुक्रवार को संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम धौर्रा से भारौन रोड के किनारे बने कचरा घर के गेट के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी ली तो उसके पास से दो किलो 31 ग्राम चरस मिली।

आरोपी को धर-दबोचा

आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शमी निवासी विजय नगर, कच्ची बस्ती, थाना शास्त्रीनगर, जिला जयपुर राजस्थान बताया। आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग राज्यों से चरस की तस्करी करके लाता है और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इसे बेचता है।

करीब पांच लाख रुपये की चरस जब्त

बरामद की गई चरस की कीमत बाजार में करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जाखलौन अभिषेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुबोध सिंह, संजय सिंह आदि शामिल रहे।

तरराज्यीय तस्करों पर रोक

बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ललितपुर पुलिस की टीम अंतराज्यीय तस्करों को पकड़ने में सफल हो चुकी है। बता दें कि, कोई घटना ना हो सकें। साथ ही अंतरराज्यीय तस्करों पर रोक लगा सके उसके लिए इस तरह से अभियान रात के समय लागू किए जाते हैं। जिस पुलिस की टीम सतर्क होकर तस्करों का भंड़ाफोड़ करती है।

Exit mobile version