Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri News: सदर चौराहे पर कूलिंग पाइंट का उद्घाटन, गर्मी से राहत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने की पहल

हीट वेव से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार लखीमपुर खीरी में एक सराहनीय पहल की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Lakhimpur Kheri News: सदर चौराहे पर कूलिंग पाइंट का उद्घाटन, गर्मी से राहत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने की पहल

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी (हीट वेव) से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार लखीमपुर खीरी में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने शहर के प्रमुख स्थल सदर चौराहे पर एक अस्थायी कूलिंग पाइंट का निर्माण करवाया है। इस कूलिंग पाइंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भूमि विकास बैंक, उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन सुर्जन लाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, नीलकण्ठ मैदान में भी एक अन्य कूलिंग पाइंट स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों और राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सदर चौराहे पर स्थापित इस अस्थायी कूलिंग पाइंट को चारों ओर से टेंट से ढका गया है ताकि धूप और गर्मी का प्रभाव कम किया जा सके। इस कूलिंग पाइंट में ठंडक प्रदान करने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर और आराम करने के लिए कुर्सियों का प्रबंध किया गया है। यह सुविधा विशेष रूप से रिक्शा चालकों, मजदूरों, यात्रियों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए बनाई गई है, जो गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं।

शहरवासियों के लिए राहतकारी है कूलिंग पाइंट

वहीं उद्घाटन समारोह में सुर्जन लाल वर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कूलिंग पाइंट जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस तरह के प्रयास शहरवासियों के लिए राहतकारी हैं। उन्होंने इस कार्य को सामाजिक हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं, विनोद वर्मा ने कहा कि विजय शुक्ला रिंकू द्वारा लगातार जनहित में किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं। यह कूलिंग पाइंट गर्मी से प्रभावित लोगों के लिए एक वरदान है।

इसके अलावा, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए हमने रिक्शा चालकों, मजदूरों, यात्रियों और राहगीरों को राहत देने के लिए इस कूलिंग पाइंट की स्थापना की है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति गर्मी के कारण परेशान न हो। उन्होंने आगे बताया कि यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध होगी और इसका उपयोग कोई भी कर सकता है।

उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, सभासद राजेश वर्मा, दानिश राइन, सुशील कुमार, धर्मेंद्र बाल्मीकि, नगर मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा, नगर मंत्री धीरज बाजपेयी, काके सहगल, अनुराग गुप्ता, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा और वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version