Kushinagar: DM की अध्यक्षता में पडरौना तहसील में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

पडरौना तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी मौजूद रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 January 2026, 6:58 PM IST

Kushinagar: पडरौना तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई करते हुए एक-एक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।

समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त प्रार्थनापत्रों का निस्तारण पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भारत में Tesla ने अचानक घटाए दाम, जानिए इसके पीछे क्या है बड़ी वजह?

पुलिस मामलों में ढिलाई नहीं बर्दाश्त

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि पीड़ितों को समय पर न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

54 मामलों में से 06 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 54 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें राजस्व विभाग के 31, पुलिस विभाग के 12, विकास विभाग के 08 और अन्य विभागों के 03 मामले शामिल रहे। प्रशासन की तत्परता का परिणाम यह रहा कि राजस्व विभाग के 06 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 48 प्रकरणों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के लिए भेजा गया।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनमानस को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर की गई। इस अवसर पर “कुशीनगर ने ठाना है, बाल विवाह मुक्त जनपद बनाना है” का संदेश दिया गया।

Mainpuri: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर परियोजना निदेशक पीयूष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश, बीएस राम जियावन मौर्य, उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 17 January 2026, 6:58 PM IST