गोरखपुर रक्षाबंधन की रौनक से गुलजार खजनी तहसील, रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें

गोरखपुर की खजनी तहसील में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक इस त्योहार ने क्षेत्र में उत्सवी माहौल बना दिया है। बाजारों में रौनक छाई हुई है और दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज-धजकर तैयार हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 August 2025, 5:51 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर की खजनी तहसील में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक इस त्योहार ने क्षेत्र में उत्सवी माहौल बना दिया है। बाजारों में रौनक छाई हुई है और दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज-धजकर तैयार हैं। खजनी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों जैसे खजनी वाला, केक वाले, उनवल, छताई, सतुआभार, डोडो चराहा, बीसवां वार हरनही, भैसावाजार, महदेवा, ढेबरा और सीकरी गंज में दर्जनों दुकानों पर राखियों की बहार देखने को मिल रही है।

इस वर्ष राखियों की विविधता ने सभी का ध्यान खींचा है। 10 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं, जिससे हर वर्ग के लोग अपनी पसंद और बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों के लिए डिज़नी थीम और कार्टून कैरेक्टर आधारित राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा, म्यूजिक और लाइट वाली इलेक्ट्रॉनिक राखियां भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। महिलाएं, लड़कियां और बच्चे इस पर्व को लेकर बेहद उत्साहित हैं और गांवों में तैयारियां जोरों पर हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार मिठास के बिना अधूरा है। इसीलिए मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिल रही है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस बार व्यापार में अच्छी तेजी आई है। ग्राहकों की भीड़ और राखियों की बिक्री ने बाजारों में चहल-पहल बढ़ा दी है। दुकानदारों का उत्साह भी देखते बन रहा है, क्योंकि रक्षाबंधन के मौके पर उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है।

रायबरेली: काकोरी शताब्दी महोत्सव समापन समारोह कार्यक्रम, वीर शहीदों को किया गया नमन

खजनी तहसील के बाजारों में रक्षाबंधन की तैयारियां न केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हैं। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल है और लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं। रक्षाबंधन की यह रौनक न केवल बाजारों को सजा रही है, बल्कि लोगों के दिलों में भी खुशी और उत्साह भर रही है।

Chandauli News: डीडीयू रेल मंडल ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार चली 4.5 किमी लंबी मालगाड़ी ‘रूद्रास्त्र’

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 August 2025, 5:51 PM IST