Site icon Hindi Dynamite News

Kaushambi Horror: पहले फर्जी रेप केस में बेटे को पहुंचाया जेल फिर पिता को दिया जहर, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Kaushambi Horror: पहले फर्जी रेप केस में बेटे को पहुंचाया जेल फिर पिता को दिया जहर, जाने पूरा मामला

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बुजुर्ग जहर खा कर थाना सैनी के गेट के सामने पहुंचा जिसे पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि मामूली जमीन विवाद को लेकर प्रधान व उसके सहयोगियों ने मिलकर कुछ दिन पूर्व नाबालिक लड़की के साथ फर्जी तरीके से रेप दिखाकर बेटे को जेल भिजवा दिया था जिसके बाद आज आरोपियों ने पिता को भी जहर दे दिया मृतक के पेट पर बाकायदा आरोपियों का नाम भी स्केच से लिखा था।

सैनी थाना इलाके के लोंहदा गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामबाबू तिवारी बुधवार की दोपहर सैनी थाना के गेट पर गंभीर हालत में पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आनन -फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पेट में ग्राम प्रधान व उसके पिता तथा भाई सहित आरोपियों का बाकायदा नाम लिखा था घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा, इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सिराथू ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरी घटना को लेकर को सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना था कि रामबाबू तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा जहर खा लिया गया है जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर परिजनों के द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है 28 तारीख को एक बच्ची के साथ युवक द्वारा गलत कार्य किए जाने का मामला आया सामने आया था मामले में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया था, मृतक जेल भेजे गए युवक के पिता है परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version