जनपद कानपुर देहात के झींझक ब्लॉक परिसर में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। पढ़ें पूरी खबर

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बीजेपी विधायक समेत नेता मौजूद
Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात के झींझक ब्लॉक परिसर में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। निर्धारित समयावधि के दौरान केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। इस पद के लिए कुल 6708 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लेकिन एक ही नामांकन होने के चलते निर्विरोध निर्वाचन की संभावना प्रबल मानी जा रही है।
क्या है पूरी खबर?
चुनाव प्रभारी के रूप में जिले की सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत कराई। करीब 12 बजकर 45 मिनट पर किशौरा निवासी विनोद द्विवेदी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। विनोद द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी हैं और इससे पहले पार्टी में मंडल अध्यक्ष के पद पर भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में रामप्रकाश और रामकृष्ण के हस्ताक्षर रहे।
नामांकन पत्र दाखिल होने पर विधायक ने दी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को बधाई
नामांकन के लिए तय समय सीमा समाप्त होने तक किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा कोई दूसरा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। ऐसे में यह स्पष्ट माना जा रहा है कि विनोद द्विवेदी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 22 जनवरी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
अध्यक्ष पद का कार्यकाल पांच वर्षों का...
बीजेपी जिला मंत्री के.पी. सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद का कार्यकाल पांच वर्षों का होता है और यह चुनाव संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए विनोद द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है।
राजनीतिक सरगर्मी
उल्लेखनीय है कि भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर इससे पहले मंगलपुर निवासी अनिल भदौरिया काबिज रहे हैं। नामांकन के दौरान राजनीतिक सरगर्मी भी देखने को मिली। इस मौके पर रसूलाबाद से बीजेपी विधायक पूनम संखवार, रसूलाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन देवशरण कमल, कंचौसी नगर पंचायत के चेयरमैन राजेंद्र सिंह राजू, झींझक की समाजसेविका लता तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बब्बन शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनमोल गुप्ता, संतू सिंह, बीजेपी नेता श्याममोहन दुबे सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब सभी की निगाहें 21 और 22 जनवरी की औपचारिक प्रक्रियाओं पर टिकी हैं, जिसके बाद झींझक को नया भूमि विकास बैंक अध्यक्ष औपचारिक रूप से मिल जाएगा।