कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात भारी मात्रा में बरामद किए। बीते कल पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस की विवेचना में निखिल गौतम व गुड्डू फौजी का नाम सामने आया था। पुलिस ने निखिल और गुड्डू फौजी को गिरफ्तार कर खुलासा किया। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।