Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: सोने की प्रतिमा का वादा और भ्रष्टाचार पर वार, कन्नौज से अखिलेश का बड़ा ऐलान

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में अचानक पहुंचकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Kannauj News: सोने की प्रतिमा का वादा और भ्रष्टाचार पर वार, कन्नौज से अखिलेश का बड़ा ऐलान

कन्नौज: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में अचानक पहुंचकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने जिले की स्थिति का जायजा लिया और पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला।

प्रदेश सरकार पर तीखा हमला

अखिलेश यादव ने कन्नौज के पाल चौराहे पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाए जाने पर खुशी जताई और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर वहां सोने की प्रतिमा लगवाई जाएगी। यही नहीं, उन्होंने सम्राट हर्षवर्धन की भी सोने की प्रतिमा लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इतिहास और संस्कृति को सम्मान देना समाजवादी सोच का हिस्सा है।

पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान शासन में ठेकेदारों को नेताओं और अफसरों को ऊपर से नीचे तक चढ़ावा देना पड़ता है, ऐसे में वे गुणवत्ता कैसे बनाएंगे? उन्होंने जिला पंचायत के कार्यों को “घटिया” बताते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है।

जरियापुर इलाके में नाला निर्माण पर भी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने कन्नौज के जरियापुर इलाके में नाला निर्माण पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नाला बनाना सही है, लेकिन उसके बाद सड़क भी बेहतर बनानी चाहिए। उन्होंने बीजेपी के “11 साल बेमिसाल” अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो सड़कें और डिवाइडर समाजवादी सरकार ने बनाए थे, उन पर खंभे लगाकर भाजपा ने उसे अपनी उपलब्धि बता दी।

वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि

उन्होंने कहा कि कन्नौज में सपा के सभी कार्य रोक देना ही वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बन गई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा घर-घर जाकर शायद अपनी नाकामियों के लिए माफी मांग रही है।

हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग

अंत में, अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। यह दौरा जहां संगठन के लिए ऊर्जा का संचार कर गया, वहीं राजनीतिक बयानबाज़ी ने विपक्ष को नया हथियार भी दे दिया।

Exit mobile version