Site icon Hindi Dynamite News

Judges Transfer: भदोही जिला जज का तबादला, डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये पूरी अपडेट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर कई जिलों में जजों का तबादला हुआ है। भदोही में किसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Judges Transfer: भदोही जिला जज का तबादला, डाइनामाइट न्यूज़ पर  जानिये पूरी अपडेट

भदोही: इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के 40 जनपदों में जिला और सत्र न्यायाधीशों का बड़े पैमाने पर तबादले का आदेश जारी किया। इस लिस्ट में भदोही जिले के दुर्ग नारायण सिंह का भी नाम शामिल है, जिन्हें भदोही  से स्थानांतरित कर संभल–चंदौसी का नया जिला और सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
पूर्व पदस्थापन और कार्य-क्षेत्र
पूर्व पद:जिला व सत्र न्यायाधीश, भदोही (ज्ञानपुर)
नई तैनाती: जिला व सत्र न्यायाधीश, संभल (चंदौसी)
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दुर्ग नारायण सिंह ने भदोही में अपने कार्यकाल के दौरान सैकड़ों आपराधिक और सिविल मुकदमों में निरंतर सुनवाई कर लंबित मामलों का निपटारा किया है।  विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मीन-जायदाद, श्रम विवाद और महिला-संबंधी अपराधों पर ध्यान केंद्रित किया। इन्होंने हमेशा अपने काम से जनता का दिल जीता । अभी भी वो अपने काम के प्रति जिम्मेदारी निभाते हैं।

भदोही में प्रगति और योगदान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उनके नेतृत्व में भदोही अदालत में फास्ट-ट्रैक बेंच स्थापित हुई, जिसने विदेशी मुद्रा मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध से जुड़े 50 से अधिक मामलों का 90 दिन के भीतर निपटान सुनिश्चित किया गया। डिजिटल फाइलिंग प्रणाली को बढ़ावा देकर अदालत की कार्यक्षमता में 35% वृद्धि की, जिससे वादियों को मानिटरिंग पोर्टल पर केस स्टेटस तुरंत उपलब्ध हुआ।  स्थानीय बार एसोसिएशन और एनजीओ के साथ मिलकर सप्ताहांत “कानूनी जागरूकता शिविर” आयोजित किए, जहाँ 2,000 से अधिक ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।

नई चुनौती को लेकर जिम्मेदारी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, संभल–चंदौसी में दुर्ग नारायण सिंह के समक्ष भी आर्थिक अपराध, साइबर फ्रॉड और बैंकिंग घोटालों के संवेदनशील मुकदमों की सुनवाई का महत्वपूर्ण कार्य है। संभल में कृषि-आधारित उधारघोटाले, फर्टिलाइज़र सब्सिडी घोटाले और  परिवहन दुर्घटना मुआवजा मामले भी ज़्यादा दर्ज होते हैं, जिनमें तेज़ निर्णय की आवश्यकता रहती है।

संभल पुलिस अधीक्षक, ED और RBI के अधिकारियों के साथ पहले सप्ताह में रणनीतिक बैठक। आर्थिक अपराध बेंच के लिए चार अतिरिक्त विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति। चंदौसी कोर्ट में भदोही मॉडल के अनुरूप ऑनलाइन केस ट्रैकिंग सुविधा लागू करने की प्रक्रिया।
भदोही की अदालत से संभल की बेंच तक, दुर्ग नारायण सिंह की न्यायिक सक्रियता से उम्मीद है कि दोनों जिलों में न्याय-प्रक्रियाएँ और अधिक प्रभावी और पारदर्शी होंगी।

Exit mobile version