Site icon Hindi Dynamite News

जौनपुर: नौपेड़वा बाजार में बाइक सवार बदमाशों का कहर, व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर किया जख्मी, जानें पूरा मामला

यूपी के जौनपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
जौनपुर: नौपेड़वा बाजार में बाइक सवार बदमाशों का कहर, व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर किया जख्मी, जानें पूरा मामला

जौनपुर: जनपद के नौपेड़वा बाजार में गुरुवार रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार करीब 15 से 20 बदमाशों ने एक स्थानीय व्यापारी पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात बाजार के बीचों-बीच हुई, जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमले में घायल हुए युवक की पहचान दीपक केशरी के रूप में हुई है, जो बाजार में दुकान चलाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दीपक केशरी रात को दुकान बंद करने के बाद अपने एक दोस्त के घर से वापस लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 15 से 20 बताई जा रही है और सभी बाइक से मौके पर पहुंचे थे। घायल दीपक ने बताया कि दो दिन पहले बाजार में कुछ लोगों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था, लेकिन वह विवाद उससे संबंधित नहीं था। बावजूद इसके, बदमाशों ने उसे निशाना बनाया।

लाठी-डंडों से व्यापारी की पिटाई

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और गंभीर रूप से घायल दीपक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलापार नौपेड़वा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल, सदर जौनपुर रेफर कर दिया।

घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़

बाजार में व्यापारी समुदाय इस घटना से आक्रोशित नजर आ रहा है। व्यापारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे बाजार बंद करने को मजबूर होंगे। कई व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर गौरियापुर गांव के बताए जा रहे हैं और उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही है। फुटेज में कुछ युवकों के चेहरे और उनकी बाइक की नंबर प्लेटें भी दिखाई दे रही हैं।

व्यापारियों में आक्रोश, बाजार बंद की चेतावनी

इस पूरे मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस हमले के बाद नौपेडवा बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारी और स्थानीय नागरिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि अगर बाजार के बीच में इस तरह से हमला हो सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

फिलहाल बाजार में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और सभी की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Exit mobile version