उरई: उत्तर प्रदेश के जालौन और औरैया को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कुठौंद थाना क्षेत्र के बिचौली गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ईको कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय बासदेव प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, बासदेव प्रजापति पुत्र मथुरा प्रसाद अपनी बाइक से सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी सामने से तेज गति में आ रही ईको कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बासदेव उछलकर सड़क पर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कार में सवार लोग घायल
टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर हाईवे किनारे पलट गई। हादसे में कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए और वाहन के अंदर फंस गए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही कुठौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतक बासदेव प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल की मांग
पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के लिए उचित उपाय किए जाएं, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। जिससे क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और ईको कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

