Site icon Hindi Dynamite News

Jalaun News: कार-ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत, हाईवे पर मचा हड़कंप

एट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिरौना के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Jalaun News: कार-ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत, हाईवे पर मचा हड़कंप

जालौन: यूपी के जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिरौना के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हादसे को लेकर आक्रोश जताया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन की मदद से जाम को खुलवाया और स्थिति को नियंत्रित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, झांसी की ओर से आ रही एक कार देर रात पिरौना के पास पहुंची थी। उसी समय कानपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को लांघकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंचा। ट्रक ने कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस भयानक टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कार सवार नीतीश कुमार शर्मा (43 वर्ष) पुत्र आज्ञाराम, निवासी बाबई, थाना चुर्खी और राहुल शर्मा (33 वर्ष) पुत्र श्रवण कुमार, निवासी मोहल्ला भवानीराम, जालौन रोड, उरई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शव कार में बुरी तरह फंस गए थे, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे एम्बुलेंस को बुलाकर दोनों शवों को उरई भेजा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सामान्य किया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

एट थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह डिवाइडर लांघकर दूसरी ओर चला गया और यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होते हैं।

Exit mobile version