Site icon Hindi Dynamite News

Jalaun News: माधौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, मंडलायुक्त और DIG ने सुनीं जनता की समस्याएं

माधौगढ़ तहसील में समाधान दिवस में मंडलायुक्त और ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Jalaun News: माधौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, मंडलायुक्त और DIG ने सुनीं जनता की समस्याएं

जालौन: यूपी के जालौन जिले में मंगलवार को माधौगढ़ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) केशव कुमार चौधरी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शेष शिकायतों को गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

इस दौरान, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य केवल औपचारिकता पूर्ण करना नहीं, बल्कि जनता को वास्तविक राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत की गहराई से जांच की जाए और उसका समाधान गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि वे शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि जनता का विश्वास जीतने के लिए प्रशासन को उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा।

वहीं, डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने पुलिस से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा और विश्वास का भाव पैदा करना है। पुलिस से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी ने यह भी सुनिश्चित किया कि पुलिस से संबंधित मामलों में निष्पक्ष जांच हो और पीड़ितों को समय पर न्याय मिले।

32 शिकायतें दर्ज

संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 32 शिकायतों में राजस्व, पुलिस, विकास और अन्य विभागों से संबंधित मुद्दे शामिल थे। इनमें से 5 शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपा गया, जिन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटाने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज सिंह सहित राजस्व, पुलिस, विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यहां विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं।

Exit mobile version