IPL Auction 2026: आईपीएल में एक करोड़ में बिका देवरिया का सितारा, नमन तिवारी ने रचा इतिहास

देवरिया के खुखूंद क्षेत्र के ग्राम गुलाली परसिया निवासी तेज गेंदबाज नमन तिवारी को आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। साधारण परिवार से निकलकर आईपीएल तक का सफर तय करने वाले नमन की सफलता से पूरे जनपद में खुशी और गर्व का माहौल है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 December 2025, 5:34 PM IST

Deoria: देवरिया जनपद के लिए यह गौरव और गर्व का क्षण है जब जिले के खुखूंद क्षेत्र के एक छोटे से गांव से निकलकर नमन तिवारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे विश्वप्रसिद्ध मंच पर अपनी जगह बना ली है। खुखूंद क्षेत्र के ग्राम गुलाली परसिया निवासी तेज गेंदबाज नमन तिवारी को आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइज़ी ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। जैसे ही इस खबर की जानकारी क्षेत्र में फैली, पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई।

उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत

नमन तिवारी पुत्र सूर्यनाथ तिवारी ने अपनी मेहनत, अनुशासन और क्रिकेट के प्रति अटूट समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनकी तेज गेंदबाजी, निरंतर प्रदर्शन और प्रतिभा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। नमन का चयन न केवल उनके लिए, बल्कि देवरिया जनपद के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है।

DN Exclusive: योगी के मंत्री संजय निषाद बुरे फंसे, जा सकते हैं जेल!

नमन तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा

नमन तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर महुआबारी से हुई। उन्होंने वहीं से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। पढ़ाई के साथ-साथ उनका झुकाव शुरू से ही क्रिकेट की ओर रहा। सीमित संसाधनों के बावजूद नमन ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया। बेहतर प्रशिक्षण और अवसरों की तलाश में वे लखनऊ चले गए, जहां रहकर उन्होंने क्रिकेट का गहन अभ्यास किया और अपनी गेंदबाजी को और धार दी।

कई वर्षों की मेहनत का परिणाम

लखनऊ में रहते हुए नमन ने विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंटों और प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे चयनकर्ताओं की नजर उन पर पड़ी। उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी, सटीक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में चयन होना उनकी वर्षों की मेहनत का परिणाम है।

New Year 2026 पर बना रहे हैं घूमने का प्लान तो जाएं इस स्थान पर, छुट्टियों को हमेशा के लिए याद करोगे

नमन तिवारी के परिवार के बारे में

नमन तिवारी के पिता सूर्यनाथ तिवारी एलआईसी एजेंट हैं, जबकि उनकी माता सरोज तिवारी एक गृहणी हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नमन को उनके माता-पिता का भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन मिला। परिवार के साथ-साथ गांव और क्षेत्र के लोगों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। गांव में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और लोग मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी देवरिया जनपद ने भारतीय क्रिकेट को उमेश यादव जैसे अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज दिए हैं। अब नमन तिवारी के आईपीएल में चयन से एक बार फिर देवरिया क्रिकेट के नक्शे पर उभरकर सामने आया है। नमन की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत संदेश है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 17 December 2025, 5:34 PM IST