अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: रायबरेली में निरोग रहने के लिए सब ने किया योग, आखिर क्यों DM-SP ने किया योग से परहेज?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में योगा अभ्यास किया। वही इस दौरान रायबरेली की डीएम व एसपी योग से परहेज करते दिखे। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 June 2025, 12:11 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रभारी मंत्री राकेश सचान की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। इस दौरान नोडल अधिकारी वैभव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। वहीं इस अंतराष्ट्रीय महोत्सव में एक अलग ही तस्वीर देखने को तब मिली जब रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह मजाक बनाते दिखे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन ने रायबरेली में योग शिविर आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, समस्त क्षेत्र अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों शामिल हुए और सभी ने योगाभ्यास किया।

महाप्रबंधक के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम आयोजित
वहीं आरेडिका में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के गोमती क्रीडांगन में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि इस खास अवसर में महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योग किया।

डीएम-एसपी योग के दौरान कर रहे थे ये काम
मिली जानकारी के अनुसार जहां योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर तबके के लोगों ने बाकायदा योग किया। वहीं रायबरेली में डीएम और एसपी के साथ बैठे लोग योग करते दिखे। लेकिन यह दोनों अपने मोबाइल में व्यस्त रहे। डीएम और एसपी के योगासन न करने से अन्य लोगों में गलत संदेश गया।

डीएम और एसपी का वीडियो वायरल
बता दें कि कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री , नोडल अधिकारी सहित अन्य लोग योग करते रहे। लेकिन एसपी और डीएम मोबाइल देखते रहे और ब्रोसर को पढ़ते रहे। डीएम एसपी के ठीक से योग न करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम
रायबरेली के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाजपा विधायक, जिला अध्यक्ष और सैकड़ों की भीड़ के साथ जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने भी योग किया। योग के बाद पीएम मोदी के किये गये उद्बोधन को आत्मसात करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहां कि वह पीएम के सच्चे सिपाही हैं और उन्ही के कथन पर अमल करते हुए अपना काफी वजन घटा चुके हैं।

योग कार्यक्रम पर प्रभारी मंत्री पर राकेश सचान का बयान
योग कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि स्वास्थ्य ज़्यादा नहीं बल्कि कम खाने में है। इस दौरान थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 June 2025, 12:11 PM IST