Site icon Hindi Dynamite News

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता स्वाति सिंह का उरई रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत, जीआरपी जवानों ने दिया सलामी सम्मान

कोंच तहसील के ग्राम अमीटा की दिव्यांग बेटी स्वाति सिंह ने युगांडा के कंपाला में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है।
Published:
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता स्वाति सिंह का उरई रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत, जीआरपी जवानों ने दिया सलामी सम्मान

जालौन:  उत्तर प्रदेश के जालौन से अच्छी खबर सामने आई है। यहां  कोंच तहसील के ग्राम अमीटा की दिव्यांग बेटी स्वाति सिंह ने युगांडा के कंपाला में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत और कांस्य पदक जीता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, युगांडा के कंपाला में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन  कर देश का नाम रोशन किया है।

बकेवर स्वास्थ्य केंद्र के गेट में लटकता रहा ताला, रात भर तड़पती रही प्रसव पीड़िता, गेट पर हुआ महिला का प्रसव, वीडियो वायरल

एशियाई खेलों में प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल 

जानकारी के मुताबिक,  गुरुवार को लखनऊ से बरौनी ग्वालियर छपरा मेल में स्वाति सिंह दोपहर के 2. 54 बजे स्टेशन पहुंची। जहां पर पहले से मौजूद आरपीएफ जीआरपी के जवानों ने सलूट किया। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ उनको स्टेशन अधीक्षक कार्यालय लाया गया जहां पर स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने माला पहनकर सम्मान करते हुए। कहां कि स्वाति सिंह ने देश के साथ-साथ जनपद और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2026 में होने वाले जापान के आईची और नागोया प्रान्तों आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतेगे ।

सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को जिस माले में जाना पड़ा जेल, उस पर अब आया इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला; जानिए क्या हुआ केस में

उज्जवल भविष्य की कामना

वहीं समाजसेवी महेंद्र भाटिया, अतुल अहिरवार, प्रवेश निरंजन, अरविंद रंजन,आलोक निरंजन,महेंद्र सिंह दोहरे, दीपक वर्मा जेई, रमाकांत दोहरे,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप महतवानी, ब्रजमोहन निरंजन,मोंटी यादव, राघवेंद्र सिंह कपिल यादव गुमावली,पंकज ज्ञागिक,विपिन कुठौंद,की स्मृति चिन्ह भेंट किया। और स्वाति सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश जनपद का नाम ऊंचा करें।

बकेवर स्वास्थ्य केंद्र के गेट में लटकता रहा ताला, रात भर तड़पती रही प्रसव पीड़िता, गेट पर हुआ महिला का प्रसव, वीडियो वायरल

 

Exit mobile version