Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Boxing Competition: रायबरेली में शुरू हुई अंतरराज्यीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता

रायबरेली में शुरू हुई अंतरराज्यीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के मुक्केबाज शिरकत कर रहे है। यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी। प्रथम दिवस पांच मुकाबले हुए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli Boxing Competition: रायबरेली में शुरू हुई अंतरराज्यीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता

Reabareli: रायबरेली में श्रीराम कृष्ण कटियार स्मारक एलीट पुरुष व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता 19 जुलाई को शुरू हुई। मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुशील कटियार ने ध्वजारोहण से शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के मुक्केबाज शिरकत कर रहे है। यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी। प्रथम दिवस पांच मुकाबले हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मनमोहन डबराल महासचिव मध्य भारत मुक्केबाजी ने बताया कि भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ की ओर से राष्ट्रीय स्तर की इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजन की जिम्मेदारी मध्य भारत मुक्केबाजी संघ को मिली है। जिसका शुभारंभ रायबरेली शहर के जिला अस्पताल के निकट स्थित रिफार्म क्लब में हुआ। यह चैंपियनशिप 22 जुलाई तक चलेगी।

संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुशील कटियार ने बताया कि चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ियों को 15 से 30 अगस्त तक चाईना में आयोजित ट्रेनिंग कम कॉम्पिटिशन में प्रतिभाग कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में मुक्केबाजी की प्रतिभाएं हैं, जिन्हें आगे लाना है। रायबरेली में इस आयोजन के जरिए मुक्केबाजी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के मुक्केबाजों को भी काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।

मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष ताबिश काजमी और महासचिव मनमोहन डबराल ने बताया कि चैंपियनशिप में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिलाओं के लिए 48, 51, 54, 57, 60, 65, 70, 75, 80 और 80 से अधिक किलोग्राम भर वर्ग में मुकाबले होंगे। पुरुषों के लिए 50, 55, 60, 65, 70, 75, 80, 85, 90 और 90 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबले कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन काफी सार्थक पहल है। इससे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर महासंघ के महासचिव राकेश ठाकरान, आयोजन अध्यक्ष रेशमा सईद, उपेन्द्र पान्डेय, बॉउट सुपरवाइजर डेग्लस शेफर्ड, शिवधारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रथम दिवस हुए पांच मुकाबलों के परिणाम

प्रथम – शुभम (दिल्ली) विजेता
सुखदेव (हरियाणा) उपविजेता
द्वितीय – कृष (हरियाणा) विजेता
अब्दुल नसीफ (अंडमान एंड निकोबार) उपविजेता
तृतीय – हर्ष (दिल्ली) विजेता
शिवम आँगरे (मध्य प्रदेश) उपविजेता
चतुर्थ – हर्ष गिल (हरियाणा) विजेता
विक्रांत (मध्य प्रदेश) उपविजेता
पंचम – अब्दुल (अंडमान एंड निकोबार) विजेता
विनोद (उत्तर प्रदेश) उपविजेता

Exit mobile version