Site icon Hindi Dynamite News

INDO-NEPAL Border: बजट भाषण को लेकर आज भन्सार कार्यालय बंद, यात्री परेशान

शुक्रवार को नए बजट सत्र के साथ संचालन होगा भैरहंवा भन्सार कार्यालय, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
INDO-NEPAL Border: बजट भाषण को लेकर आज भन्सार कार्यालय बंद, यात्री परेशान

महराजगंज: जनपद के भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर स्थित भैरहवा भन्सार कार्यालय आज बंद है। भन्सार कार्यालय बंद होने से मालवाहक व प्राइवेट गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं इस चिलचिलाती धूप में वाहन चालक व यात्रीगण खासा परेशान हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मालवाहक चालक व प्राइवेट गाड़ियों से नेपाल जाने वाले यात्री इस कड़ी व चिलचिलाती धूप तथा गर्मी से राहत पाने के लिए छांव की तालाश कर रहे हैं। हवा में गिरावट होने के कारण यात्री पसीने से लथपथ होकर पेड़ की छांव के तरफ भाग रहे हैं तो कुछ आस-पास के यात्री भंसार कार्यालय बंद होने से वापस गन्तव्य को जा रहे हैं। इसके अलावा भन्सार बंद होने से बार्डर पर मालवाहक ट्रकों व अन्य प्राइवेट गाड़ियों की लंबी कतारें अभी भी बरकरार लगी है।

जाने क्या है भन्सार बंद होने का मुख्य कारण

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक आय और व्यय विवरण अर्थात आय-व्यय बजट आज को संघीय संसद में प्रस्तुत किया गया। जिसके कारण यात्री निकासी को छोड़कर सीमा शुल्क निकासी कार्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह बंदी केवल एक दिन के लिए है ऐसे में कल पुनः अपने नियत समय पर भैरहवा भन्सार कार्यालय खुलेगा। भन्सार बंद होने से मौके पर गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर मालवाहक ट्रकों व प्राईवेट वाहनों की खूब लगीं कतार लगी हुई है।

क्या कहते हैं मौजूद यात्री व वाहन चालक

भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर से सटे भैरहवा भन्सार कार्यालय बंद होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में गायत्री देवी, फूलचंद नवार, कमलेश कुमार, राजन साह, गीता भट्टराई, जानकी भट्टराई, दिपेश यादव, कमलकांत यादव समेत अन्य लोगों ने बताया भन्सार कार्यालय बंद होने से काफी समस्या झेलना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि सबसे अधिक समस्या पेयजल की है। यहां एक वाटर एटीएम मौजूद है लेकिन वह भी खराब पड़ा है। वाहन चालकों ने बताया कि आज भन्सार कार्यालय बंद होने से नेशनल हाईवे पर वाहनों का कतार लगा हुआ है। कल भन्सार खुलने के बाद नेपाल प्रवेश किया जा सकता है।

क्या कहते हैं भैरहवा भन्सार के शाखा अधिकारी

भैरहवा भन्सार शाखा अधिकारी घनश्याम तिमिलसिना ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि बजट भाषण के कारण आज भारत से आने वाली माल वस्तु के साथ-साथ प्राइवेट वाहनों का भी भन्सार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पुनः शुक्रवार को नेपाल कस्टम कार्यालय नए बजट सत्र के साथ संचालन होगा।

Exit mobile version