सिसवा नगर में स्वर्ण व्यवसायी पर बदमाशों की फायरिंग, गोली छूकर निकली, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर दी। घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गया, जबकि गोली उन्हें छूते हुए निकल गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 January 2026, 9:46 PM IST

महराजगंज: जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा नगर में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गया, जबकि गोली उन्हें छूते हुए निकल गई। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे सिसवा नगर में दहशत का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा नगर स्थित सब्जी मंडी के समीप गोविंद सोनी की सोने-चांदी की दुकान है। रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर किसी निजी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान एक मैरेज हाल के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाश अचानक वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से व्यापारी घबरा गए और आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।

गोली गोविंद सोनी को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गए, लेकिन सौभाग्यवश उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यवसायी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही पुलिस टीमों को संभावित इलाकों में दबिश देने के निर्देश दिए गए हैं।

इस पूरे मामले को लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने डायनामाइट न्यूज से बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्टया मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे की वास्तविक वजह क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

घटना के बाद सिसवा नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सिसवा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 January 2026, 9:46 PM IST