Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान विष्णु की मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जो आपकों भी हैरान कर देगी। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान विष्णु की मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश

हरदोई: उत्तर प्रदेश हरदोई जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सवायजपुर थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव में अराजक तत्वों ने हाल ही में स्थापित भगवान विष्णु की मूर्ति को खंडित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम की है, जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को टूटा हुआ पाया। मूर्ति खंडित मिलने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्र हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

एक जून से शुरू हुआ कार्यक्रम
बता दें कि मंदिर की देखरेख कर रहे आदेश कुमार अग्निहोत्री और मंसाराम ने बताया कि मंदिर परिसर में 1 जून से धार्मिक अनुष्ठान चल रहे थे, जिसमें कलश यात्रा, भागवत कथा, भगवान की बारात और भंडारे जैसे आयोजन शामिल थे। 11 जून को भगवान विष्णु की मूर्ति की स्थापना विधिपूर्वक की गई थी।

भगवान विष्णु की मूर्ति

ग्रामीण हुए आक्रोशित
आपकी जानकारी के मुताबिक पुजारी शनिवार दोपहर मंदिर से कुछ समय के लिए बाहर गए थे और शाम करीब 6 बजे लौटने पर उन्होंने मूर्ति टूटी हुई देखी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई और दोषी व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

लोगों ने प्रशासन से की ये मांग
सभी लोगों ने इस शर्मनाक कृत्य की निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मौके पर शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

मूर्ति खंडित मिलने की सूचना
शनिवार शाम को मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को टूटा हुआ पाया। मूर्ति खंडित मिलने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि अराजक तत्वों ने जानबूझकर मूर्ति को खंडित किया है।

अन्य घटना
हाल ही में मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के चक कोटार गांव में बौद्ध स्थल पर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। जिसके बाद इलाके में खूब हंगामा मचा। वहीं ग्रेटर नोएडा के डाढा क्यामपुर गांव में भी ऐसी ही घटना घटी। जहां अराजक तत्वों ने एक मंदिर में घुसकर साईं बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया और दानपात्र भी चोरी कर लिया।

Exit mobile version