Site icon Hindi Dynamite News

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल में सागवान की अवैध कटाई, वन विभाग ने बरामद की कीमती लकड़ी

महराजगंज मे वन विभाग बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी बरामद की हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल में सागवान की अवैध कटाई, वन विभाग ने बरामद की कीमती लकड़ी

महराजगंज: सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले दक्षिणी चौक रेंज में सागवान के कीमती पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मौके से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी बरामद की। हालांकि लकड़ी काट रहे तस्कर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी नित्यनंद और उनकी टीम रोजाना की तरह जंगल में गश्त पर निकली थी। इसी दौरान जंगल के भीतर से लकड़ी काटने की आवाजें सुनाई दीं। जब टीम उन आवाजों की दिशा में बढ़ी तो देखा कि कुछ लोग पेड़ों की कटाई कर रहे थे। टीम को आता देख तस्कर लकड़ी छोड़कर जंगल की गहराई में भाग निकले। वन कर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए।

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से सागवान की कई बड़ी-बड़ी लकड़ियां बरामद कीं, जिन्हें सरकारी वाहन से कार्यालय लाया गया। बरामद लकड़ी की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह काम किसी संगठित गिरोह का हो सकता है, जो लंबे समय से जंगलों की लकड़ी चोरी कर रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी नित्यनंद ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जंगल की सुरक्षा के लिए विभाग लगातार गश्त कर रहा है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि जंगल में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें।

Exit mobile version