Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: बखरिया लेहना मार्ग पर हो रहा आम के हरे पेड़ों का अवैध कटान, जानें इसके पीछे का काला सच

जहां लोग एक तरफ पेड़ की छाव ढूंढते हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग पैसे के लालच में पेड़ को काट रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट कर देगी आपको हैरान
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: बखरिया लेहना मार्ग पर हो रहा आम के हरे पेड़ों का अवैध कटान, जानें इसके पीछे का काला सच

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हरियावां विकास खंड के बखरिया लेहना मार्ग पर आम के हरे पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फल के मौसम में कुछ लोग हरे आम के पेड़ों को काटकर बेचने का काम कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार वन रेंज अधिकारी नीलम मौर्या से आम के हरे पेड़ों के अवैध कटान की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने बताया कि हरे पेड़ों की कटाई के लिए कोई परमिट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पेड़ो की अवैध रूप से कटाई की सूचना मिली है जिसपर टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

आम के पेड़

बेरहमी से चले पेड़ों पर आरा
बड़ी बात यह है कि आम के पेड़ों को कटाई ऐसे समय में हो रही है जब लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं और सरकार पेड़ लगाओ अभियान चला रही है। गर्मी के मौसम में जनता को पेड़ों की छाया की आवश्यकता होती है। इसके बावजूद कुछ लोग मुनाफे के लिए पेड़ों पर बेरहमी से आरा चला रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो लकड़कट्टों की स्थानीय पुलिस से सांठ गांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं होती है, जिसके चलते बेखौफ हरे पेड़ों का कटान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा है।

वन विभाग के अभियान पर उठा बड़ा सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वन विभाग के अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन पेड़ लगाओ अभियान चलाकर लोगों को पेड़ों को लगाने और उनकी देखभाल के लिए जागरुक कर रहे हैं। लेकिन इस तरह से पेड़ करते रहेंगे तो कैसे पेड़ लगाओ अभियान सफल हो पाएगा ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

अवैध कटे हुए आम के पेड़

कार्रवाई की जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वन विभाग की टीम ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन अधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं अवैध कटान के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग की भूमिका
इस मामले पर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए नियमित रूप से गश्त की जा रही है। अवैध कटान की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version