मुरादाबाद में ऑनर किलिंग: झूठी शान में प्रेमी-प्रेमिका का मर्डर, फिर जमीन में दफनाई लाश

मुरादाबाद में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम संबंध से नाराज परिजनों ने कथित तौर पर बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शवों को गंगा किनारे दफना दिया। तीन दिन बाद पुलिस ने जमीन खोदकर दोनों के शव बरामद किए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 January 2026, 9:45 PM IST

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित उमरी सब्जीपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत खून और खामोशी के साथ हुआ। आरोप है कि परिजनों ने झूठी शान के लिए अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए दोनों के शवों को गंगा नदी के किनारे नीम करोली बाबा आश्रम के पास दफना दिया।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था अरमान

गांव निवासी अरमान का उसी गांव की एक युवती काजल के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। रविवार की रात अरमान अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान काजल के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। गुस्से और समाज के डर में परिजन आपा खो बैठे और दोनों को पकड़ लिया।

बेरहमी से हत्या, फिर शव किए गायब

आरोप है कि परिजनों ने अरमान और काजल की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के इरादे से दोनों शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे ले जाया गया और नीम करोली बाबा आश्रम के पास जमीन में दफना दिया गया। वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा।

तीन दिन तक भटकते रहे परिजन

अरमान के परिजन बीते तीन दिनों से उसकी तलाश में थाने के चक्कर काटते रहे। उनका आरोप है कि उन्होंने पुलिस को अनहोनी की आशंका जताई थी, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। इस दौरान आरोपियों को सबूत मिटाने का पूरा मौका मिल गया।

एसएसपी के दखल से खुला राज

हार मानकर परिजन बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर खुदाई कराई गई और घंटों की मशक्कत के बाद अरमान और काजल के शव बरामद किए गए।

गांव में तनाव, भारी पुलिस तैनात

शव बरामद होने के बाद उमरी सब्जीपुर गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 21 January 2026, 9:45 PM IST