Site icon Hindi Dynamite News

बागपत में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को सुलाया मौत की नींद, अंतिम संस्कार के दौरान इस गलती से हुआ खुलासा

दोनों को मारपीट कर गांव लाया गया। जहां उन्हें नलकूप में बांधकर पीटा गया। इसके बाद सागर को उसके परिवार को सौंप दिया गया और धमकी दी गई कि यदि फिर से किसी ने उनके रिश्ते के बारे में बात की तो जान से मार दिया जाएगा।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बागपत में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को सुलाया मौत की नींद, अंतिम संस्कार के दौरान इस गलती से हुआ खुलासा

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक गंभीर और शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। यहां के पलड़ा गांव में 22 वर्षीय युवती सोनिया की ऑनर किलिंग कर हत्या कर दी गई है। इस जघन्य अपराध के पीछे का कारण परिजनों का बेटी का प्रेमी से रिश्ता होना बताया जा रहा है। घटना का खुलासा तब हुआ जब शव को दफनाने के दौरान ग्रामीणों ने उसकी गर्दन पर चोट के निशान देखे और फिर मामले का पर्दाफाश हुआ। बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव निवासी सोनिया (22) का अपने ही गांव के युवक सागर कश्यप (19) से डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए

15 जुलाई को सोनिया और सागर ने अपने परिजनों को बिना बताए हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले भाग गए। दोनों वहां ईट भट्ठे में मजदूरी करने लगे। परिजनों को सूचना मिलते ही 16 जुलाई को दोनों को हिमाचल पहुंचकर गिरफ्तार कर लाए गए। दोनों को मारपीट कर गांव लाया गया। जहां उन्हें नलकूप में बांधकर पीटा गया। इसके बाद सागर को उसके परिवार को सौंप दिया गया और धमकी दी गई कि यदि फिर से किसी ने उनके रिश्ते के बारे में बात की तो जान से मार दिया जाएगा।

कैसे पता चला कि हत्या हुई?

सोनिया लगातार सागर के साथ रहना चाहती थी और उससे शादी करना चाहती थी। परिजनों ने उसकी जिद के चलते 23 जुलाई को फिर से उसकी पिटाई की और उसे गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि, “सोनिया की मौत टीबी से हुई है” का ड्रामा रचकर शव को दफन कर दिया गया। हालांकि, जब ग्रामीण शव को दफनाने पहुंचे तो उनका ध्यान सोनिया के गले और शरीर पर चोट के निशान पर गया।

दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सागर के परिवार और स्थानीय पुलिस को दी। 24 जुलाई को सागर और उसके परिवार ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दी। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए 25 जुलाई को एसपी सूरज कुमार राय के निर्देश पर युवती के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

सोनिया के घर वाले दबंग

पुलिस ने बताया कि सोनिया का दादा गांव में सपा के पुराने कार्यकर्ता हैं, जिनकी गांव में अच्छी पकड़ है। सोनिया का परिवार प्रभावशाली और रसूखदार है, वहीं सागर का परिवार मजदूरी करता है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनिया के पिता और चाचा अक्सर लोगों को बंदूक दिखाकर डराते रहते हैं और गांव में दबंगई करते हैं।

पुलिस का क्या कहना है?

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया है। शव का परीक्षण कर रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोघट पुलिस चौकी के कर्मचारियों की भी जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version