सोनभद्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन से लगाई ये गुहार, स्वास्थ्य विभाग बेसुध

यूपी के सोनभद्र में तीन दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को प्रशासन से गुहार लगाई है। इस बाबत तीन दर्जन से ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीडीओ से मिलने विकास भवन पहुंच और सीडीओ से अपनी परेशानी बयां की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 January 2026, 8:54 PM IST

 Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन से भुगतान न मिलने को लेकर गुहार लगाई है। इस बाबत तीन दर्जन से ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीडीओ से मिलने विकास भवन पहुंच और सीडीओ से अपनी परेशानी बयां की।

जानकारी के अनुसार बीते कई महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) का भुगतान न होने से आला अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। सीएमओ, डीएम और सीडीओ से मिलकर सीएचओ अपनी व्यथा सुना रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग है कि जागने का नाम नहीं ले रहा है।

सोनभद्र: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का 6 साल पुराना मामला, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कठोर सजा

ईमानदारी से कार्य करने के बाद भी सेलरी नहीं

तीन दर्जन से ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीडीओ से मिलने विकास भवन पहुंच  और सीडीओ से अपनी परेशानी बयां की। उन्होंने कहा कि वह अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं लेकिन कई महीनों से उन्हें वेतन और अन्य संबंधित भुगतान नहीं मिल रहा है, जबकि वह सरकार की सभी कार्यक्रम ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं।

उन्होंने  बताया कि पीबीआई (Performance based insective), टीए, कम्युनिकेशन का भुगतान उन्हें नहीं मिल पाया है।  उन्होंने बताया कि एक साल से उनका भुगतान नहीं हो रहा है जिस कारण वह आज सीडीओ से मिले।

चालीस किमी दूर मिल रही ड्यूटी

उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र पर है लेकिन उनकी ड्यूटी 40 किलोमीटर दूर तक हर प्रोग्राम में लगा दी जा रही है, जिसके वजह से मूल कार्य बाधित हो रहा है।

सोनभद्र में दो आरोपियों के साथ पकड़ी गई गांजा की अवैध खेप, पुलिस की कार्रवाई से हिल गया अपराधियों का ठिकाना

सीएचओ ने बताया कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण स्वास्थ्यकर्मी गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्हें घर चलाने, राशन खरीदने और बच्चों की स्कूल फीस जमा करने में भारी परेशानी हो रही है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 January 2026, 8:54 PM IST