Prayagraj: प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नीवा पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल मधुसूदन पाठक की देर रात सड़क हादसे में मौत गई। वहीं ड्यूटी के बाद दारागंज घाट से अपने घर की ओर लौटने जा रहे थे। हाईकोर्ट पानी टंकी को लेकर एक अज्ञात वाहन की तरफ से उनकी बाइक ने जोरदार टक्कर हो गई जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने की बात करें तो स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंची जा चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और परिजनों को भी घटना की सूचना दी जा चुकी है।
घटना उस समय हुई जब वह ड्यूटी पर से देर रात घर लौट रहे थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी दारागंज घाट पर लगाई गई थी। देर रात वह बाइक से घर लौट रहे थे। हाइकोर्ट पानी टंकी के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह मूल रूप से देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार गांव के रहने वाले थे। यहां नीवा में अपने पत्नी सीमा पाठक व तीन बेटों के साथ रहते थे।
मूल रूप से देवरिया जिले की बात करें तो बरहज थाना अंतर्गत कपरवार गांव निवासी मधुसूदन पाठक वर्तमान में प्रयागराज के नीवा क्षेत्र में पत्नी सीमा पाठक और तीन बेटों के साथ गया हो गए थे। हादसे की बात करें तो परिवार में कोहराम मचना शुरू हो गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट चुकी है।