Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi Incident: हरदोई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की घटना का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने एक लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi Incident: हरदोई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की घटना का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से बड़ा मामला सामने आया है जहां जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि मल्लावां पुलिस को आज थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का आरोपी मिल गया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला और डर का माहौल बनाया हुआ था।

एक आरोपी अभी भी फरार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को लूटे हुए पैसे, सोने की चैन और बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि़ पकड़े गए अपराधी का एक और साथी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

क्या था मामला ?
वहीं बता दें कि यह मामला तब शुरू होता है जब उन्नाव जनपद के प्रतापखेड़ा थाना औरास निवासी केदार पुत्र राम स्वरूप मल्लावां थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में आए हुए थे। इस दौरान साथ चल रही गाड़ियों को रास्ता बताने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तभी दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनके हाथ से पैसों और गहनों सहित बैग को छीन लिया और बाइक सवार भाग गए।

पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा
घटना के होने के बाद पीड़ित केदार ने मल्लावां थाने पर मामले की शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कई टीमों को बनाकर मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने कई cctv कैमरों की जांच की तो उसमें बाइक सवार लुटेरों की जानकारी हुई तो पुलिस ने आज एक आरोपी को छीनी गई बैग 3200 रुपए और एक सोने की चैन सहित गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की हुई पहचान
वहीं आरोपी के अन्य साथी की तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजा गिहार पुत्र बंटी गिहार निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज के रूप में हुई जिसने अपने एक साथी के साथ मल्लावां में छिनेती की घटना को अंजाम दिया।

न्यायालय के समक्ष पेश हुआ आरोपी
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। घटना के सफल खुलासे के बाद लोग मल्लावां पुलिस की कार्यशैली की तारीफ कर रहे हैं लोगों का कहना है कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हैं ये मल्लावां पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया।

Exit mobile version