Site icon Hindi Dynamite News

Hamirpur Psycho Killler: हमीरपुर का बेरहम साइको किलर, लोहे की रॉड से खूनी खेल, पढ़िये खौफनाक कहानी

यूपी के हमीरपुर पुलिस ने खतरनाक साइको किलर को पकड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Hamirpur Psycho Killler: हमीरपुर का बेरहम साइको किलर, लोहे की रॉड से खूनी खेल, पढ़िये खौफनाक कहानी

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर पुलिस ने खतरनाक साइको किलर को पकड़ा है। जालौन में 2 लोगों की हत्या के बाद उसने हमीरपुर में एक महिला की हत्या की थी। पुलिस की कई टीमें इसी मामले में उसकी तलाश कर रहीं थीं। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा। उसके दोनों पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार आरोपी कई बार जेल जा चुका है। जेल से छूटते ही वह फिर से हत्या करता है।

क्षेत्राधिकारी राठ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। वह साइको किलर है। उसने कुछ जघन्य वारदातों को कबूल किया है. हत्या के लिए वह लोहे की चीजों का ही इस्तेमाल करता था। वह सिर में तब तक वार करता था, जब तक किसी की मौत न हो जाए।

मुड़भेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोली

सीओ राठ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी रामबाबू विश्वकर्मा (30) ने जालौन में 2 हत्याएं की थीं। उस पर वहां मुकदमे दर्ज हैं. वह इन मामलों में जेल भी चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर से हत्या कर देता है। साल 2017 के हत्या के एक मुकदमे में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी थी। उसे सजा होने वाली थी, वह भागने की फिराक में था। इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इस पर वह हमीरपुर में अपने गांव चिल्ली आ गया। चोरी की नीयत से एक घर में घुसा, दंपत्ति के जागने पर उन पर हमला कर दिया था।

सीओ ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अपने चाचा के ट्यूबवेल में छिपा है। पुलिस की टीमों ने घेराबंद की तो रामबाबू ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लग गई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बैग बरामद हुआ है। हत्या के दौरान पहने गए कपड़े भी मिले हैं।

22 मई की रात को की थी महिला की हत्या पति को किया था गम्भीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार 22 मई की आधी रात को राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी अनिल कुमार (30) अपनी पत्नी गीता (26) व उनकी बेटी जाह्नवी (3) गहरी नींद में सो रहे थे। इसी बीच चोरी की नीयत से घर में इसी गांव का रामबाबू विश्वकर्मा (30) घर में घुस गया। आहट सुनकर दंपत्ति की नींद खुल गई। इस पर रामबाबू ने ट्रैक्टर के लोहे के पार्ट से दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इसमें गीता की मौत हो गई थी। जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, हमले में दंपत्ति की बेटी भी घायल हो गई थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बेरहम है साइको किलर, बुरी तरह करता है हमला

पुलिस के अनुसार साइको किलर बेरहम है। वारदात करते वक्त वह ताबड़तोड़ हमले करता है। हत्या करने का उसका एक ही पैटर्न है। वह केवल सिर को ही निशाना बनाता है। लोहे के संबल, वाहनों के हैवी पार्ट आदि का वारदात में इस्तेमाल करता है। चीखने-चिल्लाने शोर मचाने, जान की भीख मांगने पर का उस पर कोई असर नहीं पड़ता है। वह एक ही तरीके से कई हत्याएं कर चुका है। जालौन में भी उसने इसी पैटर्न पर दो हत्याएं की थीं।

बहन के यहां रहकर गोलगप्पे का ठेला लगाता था

सीओ ने बताया कि रामबाबू की शादी नहीं हुई है। चिल्ली गांव में हुई वारदात में उसने पहले रेकी की थी। वह जालौन में अपनी बहन के यहां रह रहा था। वहां वह गोलगप्पे का ठेला लगाता था। पिछले साल दिसंबर में वह हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटा था। इसके बाद उसने हमीरपुर में वारदात कर डाली।

लालाराम की हरकतों के बारे में पिता चरन सिंह को अच्छी तरह मालूम है। उन्होंने रामबाबू को समझाने की कोशिश की थी, इस पर उसने पिता पर भी हमला कर दिया था। लोहे की चीज से उन पर ताबड़तोड़ वार किए थे। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के बाद उनकी जान बची थी। गांव के लोग भी आरोपी की हरकतों के कारण खौफ खाते हैं।

अब किसकी हत्या करोगे इतना कहने पर भड़क गया था साइको किलर

ग्रामीणों ने बताया कि रामबाबू की हरकतें ठीक नहीं हैं। जब से उसने हत्या करनी शुरू की, सबने उससे दूरी बना ली है। जब तक वह गांव में रहता है, हम लोग खौफ में रहते हैं। जालौन से मई में जब वह हमीरपुर में अपने गांव चिल्ली लौटा तो ग्रामीणों में चर्चाएं हो रहीं थीं कि कहीं गांव का कोई व्यक्ति उसका शिकार न बन जाए। कुछ लोगों ने उसके सामने ही कहा कि अब किसकी हत्या करोगे। इसके दिन बाद ही रामबाबू ने अपनी ही गांव की गीता की हत्या कर दी थी।

Exit mobile version