Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आरोपियों ने लालच देकर एक युवक से करीब 10 लाख रुपए की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश, पवन और सुनील के रूप में हुई है। सभी आरोपी अलग-अलग जनपदों के निवासी हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देने का झांसा देकर लोगों से मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी करता था। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने लालच देकर एक युवक से करीब 10 लाख रुपए की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश, पवन और सुनील के रूप में हुई है। सभी आरोपी अलग-अलग जनपदों के निवासी हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.83 लाख रुपए नगद बरामद किया है, साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई तीन कारें भी जब्त की गई हैं।

लक्ष्मी सिंह ने की खुलासा करने वाले पुलिस वालों की सराहना

यह मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला सुलझाया। आरोपियों द्वारा बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देने का झांसा देकर लोगों को फंसाया जाता था। फिर उनसे ठगी की जाती थी। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में सेंट्रल नोएडा पुलिस की तत्परता और तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है।

Exit mobile version