गोरखपुर में गांव की बदलेगी तस्वीर: स्वच्छता की बड़ी सौगात, शौचालय निर्माण के लिए 11.64 करोड़ जारी

गोरखपुर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 11.64 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इससे जिले के सभी विकास खंडों में शौचालय निर्माण को गति मिलेगी और ओडीएफ की स्थिति मजबूत होगी।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 18 January 2026, 11:09 AM IST

Gorakhpur: गांव की साफ गलियां, घरों में सम्मान और सेहतमंद जीवन की नींव… यही तस्वीर गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में और मजबूत करने की दिशा में प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत खुले में शौच से पूरी तरह मुक्ति और स्वच्छता को स्थायी बनाने के लिए अब जमीन पर काम तेज होने वाला है। इसके लिए सरकार ने गोरखपुर जिले के गांवों को बड़ी आर्थिक मदद दी है। जिससे हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

शौचालय निर्माण को मिली नई रफ्तार

ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता की जड़ें मजबूत करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन धनराशि जारी कर दी गई है। पंचायत राज विभाग की ओर से जनपद के सभी 20 विकास खंडों को कुल 11 करोड़ 64 लाख 96 हजार रुपये की धनराशि निर्गत की गई है। इस राशि से पात्र लाभार्थियों के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे ओडीएफ की स्थिति को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी।

गोरखपुर पुलिस ने कसा शिकंजा, हत्या के प्रयास के मामले में दो अभियुक्त दबोचे

पहली और दूसरी किस्त जारी

पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 24 लाख 32 हजार रुपये और दूसरी किस्त के तहत 7 करोड़ 40 लाख 64 हजार रुपये जारी किए गए हैं। विभाग ने बताया कि धनराशि सीधे शौचालय निर्माण कार्य में खर्च की जाएगी। इसका मकसद उपयोग और रख-रखाव को भी बढ़ावा देना है।

स्वच्छता से बदलेगी ग्रामीण जिंदगी

अधिकारियों के मुताबिक, यह योजना ग्रामीण जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया है। घर में शौचालय होने से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान बढ़ेगा> बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों से राहत मिलेगी और संक्रामक रोगों पर भी रोक लगेगी। खुले में शौच बंद होने से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और गांवों की छवि भी बेहतर होगी।

निगरानी और पारदर्शिता पर जोर

शौचालय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। ग्राम सचिव, ग्राम विकास अधिकारी और स्वच्छता प्रेरक गांव-गांव जाकर लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें शौचालय के सही उपयोग व रख-रखाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं। विभाग ने साफ किया है कि धन का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गोरखपुर में मौत से खेल: पोल पर चढ़े युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस के सामने हाई-वोल्टेज ड्रामा

जन आंदोलन की ओर बढ़ता मिशन

पंचायती राज विभाग का दावा है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा आंदोलन है। गोरखपुर में जारी की गई यह बड़ी धनराशि जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन की ओर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 January 2026, 11:09 AM IST