गोरखपुर में तेज रफ्तार का प्रकोप: बेवरी चौराहे पर बाइक-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, हादसे में एक गंभीर घायल, जानिये पूरा मामला

गोरखपुर के बेवरी चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 January 2026, 3:44 PM IST

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के बेवरी चौराहे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक के भाई की तहरीर पर गोला पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवक के काम पर जाने के दौरान हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी आनंद विश्वकर्मा का 22 वर्षीय भाई अंकित विश्वकर्मा रोज की तरह बीती 22 जनवरी की सुबह बाइक से अपने कार्यस्थल कौशिक हीरो एजेंसी जा रहा था। जैसे ही वह बेवरी चौराहा स्थित शारदा नर्सिंग होम के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।

टक्कर की तीव्रता और प्राथमिक इलाज

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल: नया UGC कानून बना विवाद का केंद्र, यहां पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में हालत गंभीर, दुर्गावती हॉस्पिटल में भर्ती

परिजनों के अनुसार जिला अस्पताल में भी अंकित की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बड़हलगंज स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज अभी भी जारी है।

गोला थाना

भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की जानकारी मिलने पर घायल युवक के भाई आनंद विश्वकर्मा ने गोला थाने पहुंचकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मुकेश पुत्र लक्ष्मी, निवासी ग्राम भड़सड़ा, थाना गोला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 125 (ए) एवं 125 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

गोला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है।

एक पंचायत, 11 सरकारी अफसर! गोरखपुर के धुवहा गांव ने रचा इतिहास, जश्न में डूबा पूरा इलाका

सावधानी और सुरक्षा पर जोर

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से न केवल जान का नुकसान होता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा असर पड़ता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 January 2026, 3:44 PM IST