गोरखपुर गोलीकांड अपडेट: उग्र भीड़ ने हमलावरों की कार नहर में फेंकी; दो गिरफ्तार, दो फरार

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटसहरा चौराहे पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गैस मैकेनिक को अचानक चली गोली लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना लगभग शाम 7 बजे घटी, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भीड़ उग्र हो उठी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 November 2025, 11:30 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटसहरा चौराहे पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गैस मैकेनिक को अचानक चली गोली लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना लगभग शाम 7 बजे घटी, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भीड़ उग्र हो उठी।

जानकारी के मुताबिक, घायल गैस मैकेनिक बजरंगी मद्देशिया उर्फ बी.के (55), निवासी ग्राम गोरेहडीह, पिछले 15 साल से कटसहरा चौराहे पर गैस, कुकर एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह रविवार शाम भी वह दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार कुछ लोग उनकी दुकान के पास आकर रुके। कार से उतरे एक युवक ने कंधे पर लटकी राइफल उतारी ही थी कि अचानक उससे गोली चल गई, जो सीधे मैकेनिक की हथेली में जा लगी। गोली लगते ही बजरंगी मद्देशिया लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना, कटसहरा में लाइसेंसी राइफल से चली गोली; जानें पूरा मामला

घटना के बाद चौराहे पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को तुरंत सहजनवां अस्पताल भिजवाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद भीड़ हमलावरों पर टूट पड़ी। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की कार को कब्जे में ले लिया, उसे लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, और बाद में उसे खींचकर नजदीकी नहर में फेंक दिया।

गोरखपुर: हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास का खुलासा

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हरपुर बुदहट, सहजनवां तथा गीडा थाने की भारी फोर्स मौके पर भेजी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ देर बाद एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र सिंह भी मौके पर पहुँचे और पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर पूरी घटना की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। “घायल मैकेनिक का बयान बेहद महत्वपूर्ण होगा, उसे भी शामिल किया जाएगा,” उन्होंने कहा।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार सवारों में से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में दबिश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों की राइफल लोडेड थी और कंधे से उतारते समय लापरवाही में ट्रिगर दबने से गोली चल गई। हालांकि पुलिस इस घटना को गंभीर मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई विवाद भी जुड़ा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह संजोगवश प्रतीत होती है, लेकिन गोली चलने के बाद कार सवारों के भागने की कोशिश से लोगों का आक्रोश भड़क गया। बाज़ार में मौजूद दर्जनों लोगों ने कार को घेर लिया और क्षतिग्रस्त करते हुए नहर में उलट दिया।

फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों और दुकानदारों में राइफलधारी युवकों को लेकर नाराज़गी साफ देखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरार दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 November 2025, 11:30 PM IST