Site icon Hindi Dynamite News

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सख्ती, SDM सदर ने BLO को दिए कड़े निर्देश; घर-घर जाकर करें एसआईआर कार्य

सदर तहसील में निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं एसडीएम दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में सुपरवाइजरों और बीएलओ की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सख्ती, SDM सदर ने BLO को दिए कड़े निर्देश; घर-घर जाकर करें एसआईआर कार्य

Gorakhpur: सदर तहसील सभागार में गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र 322 के सुपरवाइजरों और बीएलओ की महत्वपूर्ण बैठक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ईआरओ) एवं एसडीएम सदर दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की गहन समीक्षा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  इस दौरान एसडीएम ने संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची के संशोधन कार्यों में तेजी लाएं और किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एसडीएम दीपक गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर और बीएलओ आपसी समन्वय से कार्य को गति दें और निर्धारित समय सीमा के भीतर एसआईआर से जुड़े सभी लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी अपने दायित्वों से मुंह मोड़ेगा, उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने की बड़ी छापेमारी, अवैध कच्ची बस्ती का काला सच किया उजागर

उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ को अपने कार्यक्षेत्र में प्रत्येक घर तक पहुंचकर उन सभी परिवारों से संवाद करना होगा जिनके नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की आवश्यकता है। विशेष तौर पर ऐसे युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर दिया गया, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाता का नाम सूची से बाहर रह जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, इसलिए इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।

नामों व पते की सटीकता की जांच

एसडीएम ने निर्देश दिया कि बीएलओ और सुपरवाइजर क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाता सूची में दर्ज नामों व पते की सटीकता की भी जांच करें। अगर किसी भी दस्तावेज या दावे में त्रुटि या विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी तत्काल सूचना एसडीएम कार्यालय को दी जाए, ताकि मामले का समाधान समय रहते हो सके और प्रक्रिया बाधित न हो।

कोल्हुई में खाद तस्करी का काला खेल: पुलिस की चुप्पी से तस्कर मालामाल, किसान बेहाल

सुपरवाइजरों को निर्वाचन किट का वितरण

बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा सुपरवाइजरों को निर्वाचन किट भी वितरित की गई। एसडीएम ने कहा कि यह किट मतदान तैयारी और फील्ड कार्य के दौरान उपयोगी है, इसलिए इसका सही और समयानुसार प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। वहीं, एईआरओ आकांक्षा पासवान ने सुपरवाइजरों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े नियम और प्रशिक्षण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी और निर्देशित किया कि सुपरवाइजर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट ईआरओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

बैठक में रजिस्ट्रार कानूनगो राजू सिंह, निर्वाचन शाखा के कर्मचारी सहित सभी सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे। अंत में एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि “मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की नींव है। इसलिए हर संबंधित अधिकारी को यह दायित्व मिशन भावना के साथ पूर्ण करना होगा।”

Exit mobile version