Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: पुलिस ने 5 फरार अपराधियों पर घोषित किए इनाम, गोवध से लेकर कई मामलों में शामिल

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव ग्रोवर की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News: पुलिस ने 5 फरार अपराधियों पर घोषित किए इनाम, गोवध से लेकर कई मामलों में शामिल

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव ग्रोवर ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए थाना गुलरिहा और शाहपुर में दर्ज विभिन्न मामलों में फरार चल रहे पांच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इनमें गोवध, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश से लेकर गंभीर अपराधों के आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इन अपराधियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जानिए कौन हैं ये फरार अपराधी?

जानकारी के अनुसार इन फरार अपराधियों में कई नाम शामिल हैं, जिनमें पहला नाम कबूतर उर्फ रुस्तम अली का है, जो कि बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। कबूतर थाना गुलरिहा में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे (मु0अ0सं0 1212/2024) में फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

इसके अलावा, दूसरा नाम ताज मोहम्मद का है, जो कि बिहार के सिवान का शातिर अपराधी है और उसी गोवध मामले में वांछित है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कई कोशिशों के बाद भी ताज मोहम्मद फरार चल रहा है, जिसके लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। वहीं इस सूची में आदित्य उर्फ मानसिंह निषाद का नाम भी शामिल है, जो कि गोरखपुर के बाघागाड़ा का रहने वाला है। आदित्य धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश (मु0अ0सं0 1024/2024) जैसे गंभीर आरोपों में फरार है। इसकी गिरफ्तारी पर भी 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

वहीं इन अपराधियों में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार के संजय उपाध्याय का नाम भी सामने आया है, जो कि थाना शाहपुर में दर्ज एक मामले (मु0अ0सं0 103/2025) में वांछित है, उसपर हत्या का प्रयास, मारपीट और आपराधिक साजिश जैसे आरोप लगे हैं। इसके लिए भी 10 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है। साथ ही पिपराईच थाना क्षेत्र के बिट्टू उर्फ राज गौड़, थाना शाहपुर में दर्ज एक अन्य मामले (मु0अ0सं0 47/2025) में फरार है, इसपर भी गंभीर आपराधिक धाराएं लगी हैं। पुलिस की तरफ से बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है।

पुलिस की रणनीति और अपील

दूसरी तरफ, एसएसपी गोरखपुर ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने इन फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है और स्थानीय लोगों से इसमें सहयोग की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की सूचना देने वाले को न केवल इनाम मिलेगा, बल्कि उनकी पहचान भी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इन अपराधियों पर गोवध, पशु क्रूरता, धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश जैसे संगीन आरोप लगे हैं। खासतौर पर गुलरिहा थाना क्षेत्र में गोवध के मामले ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा किया है, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करें।

Exit mobile version