Gorakhpur News: कैंपियरगंज में बिजली का करंट बना काल, ऐसे हुई दर्दनाक मौत

ग्राम कुंचलगढ़ में बुधवार सुबह एक दुखद हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। बिजली के करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय दयानंद सनी पुत्र सीताराम सनी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने उनके परिवार में कोहराम मचा दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 August 2025, 4:13 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुंचलगढ़ में बुधवार सुबह एक दुखद हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। बिजली के करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय दयानंद सनी पुत्र सीताराम सनी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने उनके परिवार में कोहराम मचा दिया और गांव में मातम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, दयानंद सनी सुबह अपने घर के पास कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बिजली के खुले तार की चपेट में आ गए। हाई वोल्टेज करंट के झटके ने उनकी जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि दयानंद को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंपियरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में बिजली के तार जर्जर हालत में हैं, और कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। खुले तार और खराब बिजली पोल आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा देने और बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

दयानंद सनी अपने परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे। उनकी असमय मृत्यु ने परिवार को गहरे आर्थिक और भावनात्मक संकट में डाल दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह हादसा बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाता है और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने की जरूरत को रेखांकित करता है।

कैंपियरगंज पुलिस और जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 August 2025, 4:13 PM IST