Gorakhpur News: खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी की सख्त समीक्षा; दिया ये अल्टीमेटम

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मंदिर के सभाकक्ष में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और देश-विदेश से आने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखते हुए सीएम ने निर्देश दिए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 November 2025, 11:39 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मंदिर के सभाकक्ष में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और देश-विदेश से आने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखते हुए सीएम ने सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को 20 दिसंबर तक सभी कार्यों को हर हाल में समय से पूरा करने का कड़ा आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेला सिर्फ गोरखपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आस्था का प्रतीक है। नेपाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों से भक्त यहां मत्था टेकने आते हैं। इसीलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित और सहज अनुभव मिलना चाहिए।

Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर हॉस्पिटल परिसर में बोलेरो ने मचाई अफरा-तफरी, 16 वाहन रौंदे

सीएम योगी ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सेवाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार केंद्र हर महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात रहेंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग को मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने के निर्देश भी दिए गए।

यातायात विभाग को पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने, मार्ग डायवर्जन की प्रभावी योजना बनाने और वाहनों के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। सीएम ने कहा कि मेले के प्रवेश और निकास मार्गों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग और वॉलेंटियर की तैनाती की जाए।

गोरखपुर का सनसनीखेज मामला, कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत चार के खिलाफ मुकदमा

बैठक में मेयर, नगर आयुक्त, पुलिस प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ खिचड़ी मेले को सफल, सुरक्षित और भव्य बनाने के निर्देश दिए गए। सीएम ने स्पष्ट कहा कि तैयारियों में देरी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी।

खिचड़ी मेला इस बार और भी सुव्यवस्थित दिखाई दे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत ब्लू प्रिंट मांगा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की पहचान बनने वाला यह मेला देश-विदेश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है, इसलिए सरकार की प्राथमिकता है कि हर आगंतुक को उत्कृष्ट व्यवस्था मिले।

इस समीक्षा बैठक के बाद यह तय माना जा रहा है कि इस बार का खिचड़ी मेला सुरक्षा, सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिहाज से अब तक का सबसे मजबूत और बेहतर होगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 November 2025, 11:39 PM IST