Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: सहजनवा में अंडे खरीदने पर खूनी झड़प, दो लोगों की हालत गंभीर

सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार गांव में शनिवार को अंडे को लेकर शुरू हुए एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News:  सहजनवा में अंडे खरीदने पर खूनी झड़प, दो लोगों की हालत गंभीर

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार गांव में शनिवार को एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जहां अंडे खरीदने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाहिलपार गांव में एक अंडे की दुकान पर अभिषेक और अमन नाम के दो युवकों का स्थानीय युवकों गंगेश, रमेश और उमेश के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में यह झगड़ा मामूली बात पर हुआ, लेकिन देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। आरोपियों ने धारदार हथियारों से अभिषेक और अमन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों युवकों की गर्दन और शरीर पर गहरी चोटें आईं, जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई। एक तीसरे व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं घटना की सूचना मिलते ही घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। सहजनवा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गांव में अतिरिक्त बल तैनात

दूसरी तरफ, पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version