Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Fire: गोरखपुर में आग का तांडव, धुएं का गुबार देख मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जनपद के हलसीगंज मार्केट में प्रसिद्ध भगेलू समोसे के दुकानदार प्रहलाद मोदनवाल के मकान में भीषण आग लग गई। मकान से अचानक धुआं निकलता देख स्थानीय लोग मकान की तरफ भागे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur Fire: गोरखपुर में आग का तांडव, धुएं का गुबार देख मचा हड़कंप

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जनपद के हलसीगंज मार्केट में प्रसिद्ध भगेलू समोसे के दुकानदार प्रहलाद मोदनवाल के मकान में भीषण आग लग गई।

मकान से अचानक धुआं निकलता देख स्थानीय लोग मकान की तरफ भागे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। आग की सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है जिस समय आग लगी उस समय घर के अंदर परिवार के चार-पांच लोग मौजूद थे। आनन-फानन में जैसे ही लोगों ने मकान से धुआं निकलते देख तुरंत अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जिससे समय रहते बड़ा हादसा टल गया। एसओ राजघाट और पुलिस टीम के साथ मौके पर उपस्थित रही। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की रही हैँ।

Exit mobile version