गोरखपुर मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए ये निर्देश

मंडलायुक्त सभागार में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने जनपद में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त ने स्वयं की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 September 2025, 1:41 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने जनपद में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त ने स्वयं की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, डीएफओ विकास यादव, सीआरओ हिमांशु वर्मा, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, परियोजना प्रबंधक ए.के. सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की बारीकी से समीक्षा की और विभागवार पूछताछ की।

उन्होंने सड़क, पुल, विद्यालय भवन, स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसी भी परियोजना में अनियमितता तुरंत पकड़ में आ सके।

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी परियोजना में भ्रष्टाचार या अनियमितता की शिकायत मिलेगी तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीएम दीपक मीणा ने जनपद स्तर पर चल रही परियोजनाओं की जानकारी साझा की और बताया कि कई कार्य अंतिम चरण में हैं। सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। वहीं, डीएफओ विकास यादव ने वनों से संबंधित विकास कार्य और हरित मिशन की प्रगति की रिपोर्ट दी।

मंडलायुक्त ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए हर कार्य में पारदर्शिता और तेज गति दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण करें।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाएगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

 

 

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 19 September 2025, 1:41 AM IST