Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, वरिष्ठ चिकित्सक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं, दवा आपूर्ति, उपकरणों की स्थिति, चिकित्सकों की उपस्थिति, भर्ती व्यवस्था तथा जनस्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को दवा, जांच और आपात सेवाओं में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

डिप्टी सीएम ने कहा कि गोरखपुर चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र है। यहां BRD मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान प्रदेश की पहचान हैं। सरकार का लक्ष्य गोरखपुर को स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल जनपद बनाना है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए ताकि यहां से निकलने वाले चिकित्सक जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान दे सकें।

गोरखपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: मारपीट और मोटरसाइकिल जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर बोला हमला

पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें भारत की संस्कृति और परंपरा की कोई समझ नहीं है। छठ पर्व जैसे आस्था के पर्व पर उनका बयान निंदनीय है। बिहार की जनता इस अपमान का जवाब मतदान से देगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में आगामी चुनावों में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा जबकि महागठबंधन पूरी तरह विफल साबित हुआ है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास, निवेश, शिक्षा और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। 2027 में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करें।

Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो की एर्टिगा से भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

अंत में उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गोरखपुर की प्रगति को लेकर संवेदनशील हैं, इसलिए किसी भी योजना में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version