वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चलाए जा रहे धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के अपराधों पर अंकुश लगाने के विशेष अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन की हेराफेरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में वांछित चल रहे इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चलाए जा रहे धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के अपराधों पर अंकुश लगाने के विशेष अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन की हेराफेरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में वांछित चल रहे 10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त नीरज चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने किया। उनके निर्देशन में उ0नि0 चन्दन सिंह मय पुलिस टीम ने अभियुक्त को दबोचने में सफलता पाई। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 सचिन सिंह, म0उ0नि0 गीता, हे0का0 आशुतोष पाण्डेय तथा का0 अनिल पाण्डेय शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त नीरज चौरसिया पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया निवासी ग्राम छोटकी कटईया, थाना कैम्पियरंगज, जनपद गोरखपुर ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपने नाम बैनामा करवाकर फिर उसी जमीन को वादी मुकदमा को बेचने का प्रयास किया। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना रामगढ़ताल में मु0अ0सं0 12/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506, 120बी भा0दं0सं0 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
Gorakhpur: गोरखपुर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अपराध को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।
रामगढ़ताल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UP News: गोरखपुर में पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, तीन क्षेत्रों में फेरबदल; पढ़ें पूरी खबर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की है और कहा कि इस प्रकार के आर्थिक अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति को दर्शाती है।