Gorakhpur: गीडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजे के साथ आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार

अपराध और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए गीडा पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 September 2025, 3:36 AM IST

Gorakhpur:  थाना गीडा क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक के पास से 2.12 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण और थाना गीडा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसी दौरान उ0नि0 संतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पिपरौली चौकी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक अवैध गांजा लेकर जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 2.12 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजन चौहान पुत्र सत्य नारायण निवासी बैजलपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ थाना गीडा में मु0अ0सं0 519/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

फरेंदा के स्कूल में पहुंचे गोरखुपर मेडिकल कालेज के प्रोफेसर, जानें आखिर क्या रहा बड़ा मामला

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी पिपरौली), उपनिरीक्षक दीपक, कांस्टेबल विकास यादव और कांस्टेबल शिवम वर्मा की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम की इस तत्परता से यह साफ हो गया है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे का धंधा समाज और युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिलेभर में लगातार अभियान चलाकर गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर में सनसनीखेज घटना: कर्ज से परेशान शख्स ने रची खुद को गोली मारने की साजिश, पुलिस ने किया भंडाफोड़

गोरखपुर पुलिस की इस सक्रियता से एक ओर जहां आपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। लोगों का मानना है कि पुलिस की यह सख्ती नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।

 

 

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 1 September 2025, 3:36 AM IST