गोरखपुर में तेज़ रफ्तार और खतरनाक स्टंट की सनक ने सड़क को हादसे का मैदान बना दिया। सहजनवा क्षेत्र में अपाचे बाइक पर स्टंट करते समय कार से ज़ोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों व कार चालक महिला शिक्षक की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी
Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा उस समय हुआ जब तेज़ रफ्तार और स्टंट की सनक ने दो युवकों की ज़िंदगी को अचानक मौत के किताब के बेहद करीब ला दिया। घघसरा चौकी के अंतर्गत हड़ही गांव के पास करीब 4:30 बजे हुई इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवक अपाचे बाइक पर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे। बाइक अचानक असंतुलित हुई और सामने से आ रही एक कार से इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि दोनों युवक कई फीट ऊपर उछलकर सीधे कार के शीशे पर जा गिरे। टक्कर की आवाज़ आसपास के घरों तक गूंजी और लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे।
Bulandshahr Crime: बुलंदशहर में बढ़ता चोरों का आतंक, लाखों की चोरी का पुलिस ने ऐसे किया बड़ा खुलासा
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा देखने भर से रोंगटे खड़े हो जा रहे थे। सड़क पर गिरे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल थे और वहां चीख-पुकार मच गई थी। तुरंत लोगों ने मदद शुरू की और घायलों को सीएचसी ठर्रापार पहुंचाया।
हादसे में शामिल कार को एक महिला अध्यापक चला रही थीं, जो सदर क्षेत्र से सिद्धार्थनगर लौट रही थीं। टक्कर होते ही उन्होंने घबराने के बजाय इंसानियत दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और लोगों को मदद के लिए बुलाया। वह खुद भी घायलों को उठाने में लगीं और बाद में अस्पताल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए मैं हर संभव सहयोग देने को तैयार हूं।
गोरखपुर ने रचा जल संरक्षण का स्वर्णिम इतिहास: देश में तीसरा स्थान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
दोनों घायल युवक संतकबीरनगर जनपद के रहने वाले हैं। दोनों का नाम मोहम्मद सफीक (19) पुत्र मोहम्मद रईस और मोहम्मद शाहबाज़ (20) पुत्र बरकत अली है। जो कि महदेवा नंदौर, मेहदावल, संतकबीरनगर के निवासी हैं। दोनों युवक घघसरा बाजार में मेला देखकर लौट रहे थे। लौटते समय बाइक पर स्टंट करते हुए उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की जान भी खतरे में डाल दी।
जानकारी के अनुसार, सफीक का बायां हाथ फ्रैक्चर और शाहबाज का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। स्थिति गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।