अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने भारत को बुरा-भला कहने और पाकिस्तान में बसने की बात कहने वाले लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया। यह मामला अब गंभीर साइबर अपराध और मानसिक उत्पीड़न में बदल गया है, क्योंकि लड़के ने लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के साथ-साथ रिश्तेदारों में भी वायरल कर दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अलीगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की की सगाई आजमगढ़ के एक लड़के से हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन बातचीत के दौरान लड़का भारत के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने लगा। लड़की का आरोप है कि लड़का भारत को ‘बुरा देश’ कहता था और कहता था कि उसे पाकिस्तान में रहना ज्यादा पसंद है। इन बातों से आहत होकर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया।
युवती का कहना है कि जब उसने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया तो युवक ने बदला लेने की नीयत से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिए और रिश्तेदारों में भी फैला दिए। यह कृत्य युवती के लिए मानसिक रूप से बेहद पीड़ादायक साबित हुआ। इस मामले में न्याय की मांग करते हुए पीड़िता ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात की और अपनी आपबीती सुनाई।
युवती ने कहा कि उसने पूरी उम्मीद के साथ रिश्ता स्वीकार किया था, लेकिन युवक की विचारधारा और मानसिकता को देखकर वह पीछे हट गई। जब उसने देश के प्रति ऐसा अपमानजनक रवैया देखा तो वह किसी भी कीमत पर ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती थी। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित थाना सिटी कोतवाली को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है और आरोपी युवक के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़िता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह मामला केवल साइबर अपराध का ही नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि व्यक्तिगत रिश्तों में विश्वासघात और विचारों का टकराव किस तरह गंभीर सामाजिक समस्याओं का रूप ले सकता है।