Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 में पांच मंजिला इमारत में देर शाम भीषण आग लग गई। इमारत में रह रहे 19 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घरेलू सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दीपावली पर हुई आतिशबाजी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्लॉट नंबर 188 पर बनी पांच मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। आग लगने के समय इमारत में 19 परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घरेलू सामान जलकर हुआ राख
जानकारी के मुताबिक, दिवाली के अवसर पर सोसाइटी परिसर में पटाखे जलाते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी पांच मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। फ्लैटों में रखा घरेलू सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
Uttar Pradesh: कुशीनगर में देह व्यापार के धंधे का खुलासा, महिला समेत 6 गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीपावली की रात जलाए गए पटाखों और आतिशबाजी की वजह से आग लगी. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपर के मंजिलों तक धुआं भर गया.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान आसपास के घरों को भी खाली कराया गया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
आग में इमारत के फ्लैटों में रखे घरेलू सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आतिशबाजी को ही आग की वजह माना जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
गाजियाबाद से बरामद हुई महराजगंज की लापता किशोरी, जानें पूरा मामला
पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
इंदिरापुरम रिहायशी इलाका
बता दें कि गाजियाबाद का इंदिरापुरम काफी रिहायशी इलाका है, जहां कई बड़ी-बड़ी सोसाइटीज हैं, जिनमें हजारों लोग परिवार समेत रहते हैं। ऐसी जगह पर आग लगने की घटना किसी भी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकती थी। हालांकि गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना की चर्चा पूरे इंदिरापुरम में हो रही है।