फतेहपुर में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी गैंगस्टर मोहित पासवान, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

फतेहपुर जनपद की औंग पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और अंतर्जनपदीय गैंगस्टर मोहित पासवान को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत 10 गंभीर मामले दर्ज हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 July 2025, 12:31 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर के औंग थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंगस्टर मोहित पासवान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया आरोपी

सूत्रों के अनुसार, औंग पुलिस की टीम रानीपुर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी औंग की तरफ से एक युवक स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह घबराकर ग्राम बड़ाहार की ओर भागने लगा। निर्माणाधीन कॉलेज के पास उसकी स्कूटी फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख मोहित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद, आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली मोहित के बाएं पैर में लगी। उसे तुरंत हिरासत में लेकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बरामद किया ये सामान

अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक हीरो ऑक्सम स्कूटी, 1400 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, मोहित पासवान थाना बकेवर और औंग क्षेत्र के तहत हत्या, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम जैसे कुल 10 मुकदमों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी।

पुलिस टीम की सराहना

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय जनता में पुलिस की तत्परता और बहादुरी की सराहना हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस उपाधीक्षक प्रगति यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरी कार्रवाई की जानकारी ली।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में औंग थाना के थानाध्यक्ष औंग हनुमान प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार और अनिल कुमार यादव शामिल रहे।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई 25 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंगस्टर मोहित पासवान के खिलाफ की गई है। जवाबी हमले में गायब आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 29 July 2025, 12:31 PM IST