एटा के प्रेमी नगला में हुए इस चौहरे हत्याकांड में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से डॉक्टर गंगा सिंह के बेटे कमल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पिता, मां, पत्नी और बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस अब हत्या के पीछे की वजह जानने में जुटी है।

एटा हत्याकांड
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा से आई इस खबर ने पूरे जिले को सन्न कर दिया है। जिस घर में कभी इलाज और दुआओं की बात होती थी, उसी घर में चार लाशें मिलीं। खून से सना कमरा, चीखों से भरी खामोशी और एक ही सवाल...आखिर ऐसा कौन कर सकता है? एटा हत्याकांड ने लोगों के दिलों में डर और दिमाग में शक भर दिया था, लेकिन अब इस सनसनीखेज वारदात का सच सामने आ चुका है। हैरानी की बात यह है कि कातिल कोई बाहरी नहीं, बल्कि उसी घर का बेटा निकला।
यह मामला एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेमी नगला का है। सोमवार को दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में डॉक्टर गंगा सिंह, उनकी पत्नी, बहू और मासूम बेटी शामिल हैं। घर के अंदर हुई इस वारदात के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इतनी खौफनाक घटना आखिर कैसे और क्यों हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक स्वेताभ पाण्डेय, सीओ सिटी, सीओ सदर और जलेसर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। फुटेज में जो चेहरा दिखा, उसने सबको चौंका दिया। कैमरे में डॉक्टर का बेटा कमल नजर आया। इसके बाद पुलिस का शक उसी पर टिक गया।
पुलिस ने कमल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। ज्यादा देर तक वह खुद को संभाल नहीं पाया और टूट गया। पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि पिता, मां, पत्नी और बेटी की हत्या उसी ने की है। फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद चारों मृतकों का अंतिम संस्कार पुलिस अभिरक्षा में कराया गया। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस बात से सहमे हुए हैं कि एक बेटा ऐसा खौफनाक कदम कैसे उठा सकता है।