Site icon Hindi Dynamite News

Shri Siddheshwar Mahadev Temple: इटावा में शिवपाल यादव ने किया श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण, जानिये पूरा अपडेट

इटावा में मानिकपुर मोड़ से ग्वालियर बायपास मार्ग पर नवनिर्मित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का भव्य लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Shri Siddheshwar Mahadev Temple: इटावा में शिवपाल यादव ने किया श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण, जानिये पूरा अपडेट

इटावा: मानिकपुर मोड़ से ग्वालियर बायपास मार्ग पर स्थित पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में नवनिर्मित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का भव्य लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज श्रद्धा एवं विधिविधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूजन उपरांत श्री यादव ने मंदिर का विधिवत लोकार्पण कर इसे आम जनमानस की आस्था और आराधना के लिए समर्पित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म, शिक्षा और संस्कृति के समन्वय से ही समाज का समग्र विकास संभव है। उन्होंने मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव, जो सीबीएसई डीटीसी इटावा भी हैं, अपने परिवारीजनों, मित्रों और विद्यालय स्टाफ के साथ मौजूद रहे। सभी ने पूजन-अर्चन में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में मंदिर निर्माण के पीछे की प्रेरणा साझा की और इसे विद्यार्थियों के नैतिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। समस्त वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बना रहा।

Exit mobile version